Virat Kohli Stats Under Rohit's Captanicy: रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़े
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट को मिलाकर कुल 530 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 588 पारियों में 53.55 की औसत के साथ 26,884 रन बना लिए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 80 शतक और 140 अर्धशतक लगाए हैं.
Virat Kohli Stats: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान 18 जुलाई को हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. विराट कोहली अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट में ही निरंतरता से रन बनाए हैं और यही कारण है कि विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. इस बीच विराट कोहली के रोहित शर्मा की कप्तानी में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. IND vs SL T20 Series: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और श्रीलंका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली ने 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 34.95 की औसत और 128.09 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने नाबाद 82 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए. विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 57.75 की औसत और 135.88 की स्ट्राइक रेट से 1,617 रन बनाए थे. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 50 मैचों में 47.57 की औसत से 1,570 रन बनाए थे.
विराट कोहली का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब रहा था. इस विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 18.87 की खराब औसत से सिर्फ 151 रन बनाए. इस बीच विराट कोहली ने सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगाया था.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
रोहित शर्मा की अगुआई में विराट कोहली ने 33 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 57.84 की औसत और 97.43 की स्ट्राइक रेट से 1,446 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक निकल चुके हैं. वहीं, एमएस धोनी के नेतृत्व में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 138 वनडे खेले थे. इस दौरान विराट कोहली ने 50.91 की औसत से 5,703 रन बनाए. विराट कोहली ने 19 शतक अपने नाम किए. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 95 वनडे खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 72.65 की औसत और 98.28 की स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं.
अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने जड़े थे 21 वनडे शतक
विराट कोहली ने अपनी ही कप्तानी में 21 वनडे शतक लगाए थे. बतौर कप्तान विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (22 शतक) रहे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा की अगुवाई में विराट कोहली ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 47.64 की औसत के साथ 810 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी में विराट कोहली ने 30 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 40.00 की औसत से 1,960 रन अपने नाम किए थे. इस दौरान विराट कोहली ने 6 शतक लगाए थे. अपनी ही कप्तानी में विराट कोहली ने 68 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 54.80 की औसत और 20 शतक की मदद से 5,864 रन बनाए थे.
कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट को मिलाकर कुल 530 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 588 पारियों में 53.55 की औसत के साथ 26,884 रन बना लिए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 80 शतक और 140 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में विराट कोहली से आगे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (28,016 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (27,483 रन) हैं.