Virat Kohli Stats Against DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के दिलचस्प आंकड़े
यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी, क्योंकि फिलहाल विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है और उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रदर्शन भी दमदार रहा है. चलिए विराट कोहली के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 62वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पहली आपस में टकराएंगी. आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी, क्योंकि फिलहाल विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है और उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रदर्शन भी दमदार रहा है. चलिए विराट कोहली के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51.50 की औसत से बनाए हैं रन
'किंग' कोहली को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना खास पसंद है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली 28 मैच में 51.50 की औसत और 133.76 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन का रहा है. इस दौरान विराट कोहली 7 बार नाबाद भी रहे हैं. इसी तरह वह फील्डिंग करते हुए 18 कैच की लपक चुके हैं. उम्मीद है कि आज के मुकाबले में भी विराट कोहली कमाल कर सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद का 7 आईपीएल मुकाबले में सामना किया है, जिसमें विराट कोहली एक बार आउट हुए हैं. विराट कोहली उनके खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन बनाने में सफल रहे हैं. अक्षर पटेल के खिलाफ विराट कोहली ने 11 पारियों में 71 गेंदों में 78 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. कुलदीप यादव के खिलाफ विराट कोहली ने 6 पारी में 53 गेंदों में 61 रन बनाए और 1 बार कुलदीप यादव का शिकार बने हैं.
कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का आईपीएल करियर
बता दें कि 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. विराट कोहली अब तक 249 मैच की 241 पारियों में 38.71 की औसत और 131.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 7,897 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से अब तक कुल 8 शतक और 55 अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन का रहा है. विराट कोहली 37 बार नाबाद भी रहे हैं. विराट कोहली ने 144 आईपीएल मैचों में कप्तानी करते हुए 68 में जीत हासिल की है.