विराट कोहली ने कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ शुक्रवार यानि आज एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी एक कॉरिडोर से गुजर रहे हैं. तस्वीर में भारतीय कप्तान कीवी कप्तान के पीठ पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं.

केन विलियमसन और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ शुक्रवार यानि आज एक फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी एक कॉरिडोर से गुजर रहे हैं. तस्वीर में भारतीय कप्तान कीवी कप्तान के पीठ पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर दोनों खिलाड़ियों के बातचीत के दौरान पीछे से ली गई है. विराट कोहली ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ' हमारी बातों से प्यार, गुड मैन'.

बता दें कि विराट कोहली और केन विलियमसन की दोस्ती जगजाहिर है. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने कीवी टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से हराया था. इस सीरीज में केन विलियमसन चोटिल होने के बाद पूरा मैच नहीं खेल पाए थे. इस बीच T20 सीरीज के पांचवे मैच के दौरान विराट कोहली, केन विलियमसन और ऋषभ पंत को बाउंड्री लाइन के पास बैठकर बातचीत करते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली बने डायनासोर, एक्ट्रेस ने शेयर किया यह मजेदार वीडियो

T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. वनडे और टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था. T20 सीरीज के बाद कोहली से जब विलियमसन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'केन विलियमसन और मेरी मानसिकता एक जैसी है और हम एक जैसी ही सोच भी रखते हैं. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट सही हाथों में है,'

बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Lockdown: विराट कोहली ने घर की छत पर पत्नी अनुष्का शर्मा संग खेला क्रिकेट, Video हुआ Viral

वहीं बात करें केन विलियमसन के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए अबतक 80 टेस्ट मैच खेलते हुए 140 इनिंग्स में 6476 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 151 वनडे मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 6173 और T20 क्रिकेट में 60 मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 1665 रन बनाए हैं

Share Now

\

Categories

\