विराट कोहली ने कहा- क्वारंटीन में अनुष्का के लिए केक बनाना विशेष पल रहा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस लॉकडाउन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए केक बनाया था और इसे कोहली ने क्वारंटीन में अपना विशेष पल बताया है. कोहली ने टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए उनके कुछ रेपिड फायर सवालों का जवाब दिया.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Image Credit: Instagram)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस लॉकडाउन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए केक बनाया था और इसे कोहली ने क्वारंटीन में अपना विशेष पल बताया है. कोहली ने टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए उनके कुछ रेपिड फायर सवालों का जवाब दिया. मयंक ने कोहली से पूछा, "आपका सबसे अच्छा क्वारंटीन पल?"

कोहली ने जवाब दिया, "मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार अनुष्का के जन्मदिन पर केक बनाया था. इसिलए यह मेरे लिए सबसे अच्छा क्वारंटीन पल है क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी केक नहीं बनाया था."

कप्तान ने कहा, "मैंने पहले प्रयास में ही अच्छा केक बनाया था. मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. उन्होने मुझसे कहा था कि उन्हें पसंद आया था, यह काफी विशेष था." मयंक ने फिर पूछा, "क्वारंटीन में क्या नई स्कील सीखी?"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से आखिर क्यों कहा- अबे तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मुझे यहां पर? पढें पूरा वाकया

इस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई स्कील सेट सीखा क्योंकि यह ऐसी चीज होती है जो आप एक हॉबी के तौर पर सीखते हो जिसे आप टूर पर भी सीख सकते हो. लेकिन इस दौर ने मुझे सिखाया है कि जिंदगी पर ध्यान देना काफी जरूरी है और क्रिकेट इसका हिस्सा है."

Share Now

\