Virat Kohli Record: डब्ल्यूटीसी के फाइनल में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे वर्ल्ड के नंबर वन बल्‍लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 1979 रन हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ें हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final 2023) के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी इंग्लैंड (England) पहुंच गए हैं. 7 से 11 जून तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच द ओवल (The Oval) में डब्ल्यूटीसी (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.

ये मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लि ए खास रहने वाला है. इन दिनों विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फ़िलहाल विराट कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहराम मचा सकते हैं शुभमन गिल, यहां देखें इस युवा बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़ें

जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्‍ट मैच खेलना है और यह मुकाबला विराट कोहली के लिए खास रहने वाला है. किंग कोहली के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका है. इस मैच में अगर कोहली शतक जड़ देते हैं तो कोहली इस मामले में दुनिया के नंबर वन बल्‍लेबाज बन जाएंगे.

आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बनने का मौका

आईसीसी के फाइनल मुकाबले में अभी तक सबसे ज्‍यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम दर्ज है. आईसीसी फाइनल यानी टी20 वर्ल्‍ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में संगकारा के नाम 7 पारियों में 320 रन दर्ज हैं. जबकि रन मशीन कोहली ने आईसीसी फाइनल की 6 पारियों में अभी तक 217 रन बनाए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अगर विराट कोहली 104 रन बना देते हैं तो वह आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में दुनिया के नंबर एक बल्‍लेबाज बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 1979 रन हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ें हैं.

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Share Now

\