मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.
फाइनल मुकाबले से चोटिल केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल ने 3 शतक ठोके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. WTC Final 2023: डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे भारतीय जांबाज, देखें वीडियो
शुभमन का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. अब तक शुभमन गिल ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.23 की औसत से 890 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ें हैं. शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 104 चौके और 13 छक्के निकले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से ज्यादा का औसत
शुभमन गिल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतंक मचाते नजर आए है. 2020 से लेकर अब तक शुभमन गिल ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 51.62 की शानदार औसत से 413 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुका हैं. इस दौरान गिल की स्ट्राइक रेट 59.42 की रही है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा है शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल और पैट कमिंस के बीच 6 पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान गिल ने पैट कमिंस के खिलाफ 59 रन बनाए हैं और पैट कमिंस ने गिल को 3 बार पवेलियन भी भेजा है. मिचेल स्टार्क और गिल का सामना 9 पारियों में हुआ है और उन्होंने 130 रन बनाए हैं. स्टार्क उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं. जोस हेजलवुड ने गिल को 1 बार आउट किया है और उनके खिलाफ गिल ने 6 पारियों में 51 रन बनाए हैं.
डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 36.61 की औसत से 476 रन बनाए हैं. 128 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं. गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है. इसके साथ ही 50 चौके और 8 छक्के भी लगाए हैं. इंग्लैंड की धरती पर गिल ने 2 टेस्ट में 14.25 की औसत से 57 रन बनाए हैं.