England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी है. यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana New Milestone: फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली वर्ल्ड की तीसरी बल्लेबाज बनीं
बीसीसीआई ने विराट कोहली को फैसल पर सोचने को कहा है. अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज खेलेंगे तो वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं. विराट कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश कर सकते हैं.
विराट कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं. इस बीच नाबाद 254 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है. विराट कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. भारत में विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें कई रिकॉर्ड्स भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं. ऐसे में चलिए विराट कोहली के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें तोड़ना बल्लेबाजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.
बतौर कप्तान जड़े हैं सात दोहरे शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल सात दोहरे शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह अनोखा कारनामा किया हैं. बतौर कप्तान इतने दोहरे शतक लगाने वाला कोई और बल्लेबाज नहीं है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दूसरे पायदान पर हैं. ब्रायन लारा के नाम कप्तान रहते हुए पांच दोहरे शतक हैं. कोई अन्य भारतीय कप्तान 2 दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है. किसी भी बल्लेबाज के लिए विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
9 बार बतौर कप्तान जड़ें हैं 150+ का स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने कुल नौ बार 150 या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम आठ बार 150+ के स्कोर थे. विराट कोहली के अलावा माइकल क्लार्क, महेला जयवर्धने, लारा, जो रूट और ग्राहम स्मिथ ने कप्तान के रूप में सात-सात बार 150+ के स्कोर बनाए हैं. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड भी जल्द टूटता नहीं दिख रहा है.
लगातार 4 टेस्ट सीरीज में ठोका दोहरा शतक
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक जुलाई 2016 में लगाया था. इसके बाद विराट कोहली ने लगातार 3 घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी दोहरे शतक लगाए थे. इस तरह विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने लगातार 3 टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक बनाए थे. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड बेहद खास है.
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पहली बार साल 2014 में कप्तानी की थी. विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं. विराट कोहली ने 68 मैचों में टीम इंडिया अगुवाई की थी. इस दौरान टीम को 40 मैच में टीम को जीत मिली थी और 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 11 मैच ड्रॉ रहे थे. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 70.17 का रहा था. एमएस धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की थी. इस बीच एमएस धोनी को 27 मैच में जीत मिली थी.













QuickLY