Virat Kohli Reacts to MS Dhoni's Retirement: धोनी के रिटायरमेंट पर बोले कप्तान विराट कोहली- लोगों ने आपकी उपलब्धियां देखी हैं, मैंने आपको देखा है
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर कहा है कि इस पूर्व कप्तान ने जो किया है वो हर किसी के दिल में रहेगा. धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया. इस पर कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए धोनी की तारीफ की और कहा धोनी का योगदान न भुलाने वाला है. कोहली ने लिखा, "हर क्रिकेटर के सफर का एक दिन अंत होता है, लेकिन जब आपका कोई करीबी इस तरह का फैसला लेता है तो आप भावनात्मक रूप से ज्यादा महसूस करते हैं. आपने जो इस देश के लिए किया है वो हर किसी के दिल में रहेगा, लेकिन मैंने आपसे जो सम्मान और प्यार पाया है वो मेरे साथ ही रहेगा. पूरे विश्व ने आपकी उपलब्धियां देखी हैं मैंने आपको देखा है."

कोहली ने धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखे हैं और मैदान पर कई बार उन्हें धोनी से मदद लेते हुए देखा गया है. धोनी ने अपने संन्यास की तमाम अटकलों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन विराम लगा दिया. वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन जैसा खिलाड़ी होना ना मुमकिन. ना कोई है, ना कोई था और ना कोई होगा एमएस जैसा. खिलाड़ी आते हैं जाते हैं लेकिन कोई उनके जैसा शांत नहीं होगा. धोनी, लोगों से अपने जुड़ाव के कारण कई लोगों, युवा क्रिकेटरों की प्ररेणा हैं. ओम फिनिशाएय नम:."

यह भी पढ़ें- MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket: धोनी के क्रिकेट से जुड़े ये रोचक आंकड़े जो शायद ही आपको पता होंगे

सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा, "वो आजादी नहीं जो क्रिकेट प्रशंसक चाहते थे." धोनी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास का ऐलान किया है. वहीं सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "इंडिया-ए से भारतीय टीम तक. हमारी पूरा सफर सवालों, कोमा, ब्लैंक और एक्सक्लेमेशन मार्क से भरा रहा. अब जब आपने अपने अध्याय को खत्म कर दिया, मैं आपको अनुभव से कह सकता हूं कि नया सफर रोमांचक होगा. यहां डीआरएस की सीमाएं नहीं हैं. आप शानदार खेले माही."