विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की सराहना में कही बड़ी बात, बताया विश्व क्रिकेट का सबसे मुकम्मल गेंदबाज

भारत के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी20 विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है.

कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ( Photo Credits: Getty Images)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी20 विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है. बुमराह को कैरियर की शुरूआत में टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज कहा जाता था. कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से उसने इसे गलत साबित कर दिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की 257 रन से जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ वह अपने एंगल, स्विंग और रफ्तार से सभी को चकमा देता है. मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज है.’’उन्होंने कहा ,‘‘ यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिस पर टी20 विशेषज्ञ होने का ठप्पा लगा हो, वह आकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इस तरह गेंदबाजी कर रहा है.

उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि हर प्रारूप के लिये एक तय परिपाटी है.’’

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. कोहली ने कहा कि बतौर कप्तान टीम में बुमराह का होना उनकी खुशकिस्मती है. उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहता है. उसने अपना जीवन वैसे ही ढाल लिया है. वह इतना अनुशासित है और अपनी खुराक का काफी ध्यान रखता है.’’ यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कोहली ने कहा- कुछ सत्र में दबाव के बावजूद हमने अच्छा क्रिकेट खेला

कोहली ने कहा कि बुमराह की रफ्तार और विविधता का सामना कर रहे बल्लेबाजों से उन्हें सहानुभूति है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह हमारी खुशकिस्मती है कि वह हमारी टीम में है. ऐसा बहुत कम होता है कि टीम में ऐसे गेंदबाजों की ईकाई हो जो साथ में विकेट लेते हैं, एक दूसरे के साथ साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं.’’

उन्होंने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला और विदेश में सबसे सटीक भारतीय गेंदबाज है. यही वजह है कि वह लगातार अंतिम एकादश में है. जब विकेट गेंदबाजों का मददगार नहीं हो, तब भी वह नियंत्रण लाता है. यह उसकी ताकत है और वह बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण तीनों में उपयोगी है.’’

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\