Virat Kohli New Milestone: एक ही पारी में विराट कोहली ने तोड़ दिया क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का ये खास रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे
इस पारी में चार बाउंड्री पार छक्कों की बदौलत विराट कोहली ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी के साथ आईपीएल में किंग कोहली नए सिक्सर किंग भी बन गए हैं. विराट कोहली ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं.
IPL 2024 Virat Kohli Sixer King: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले तीन मैचों में कोहली के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं और वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ विराट कोहली ने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली. इस पारी में विराट कोहली के बल्ले से चार चौके और चार छक्के निकलें. LSG vs PBKS, IPL 2024 11th Match: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
इस पारी में चार बाउंड्री पार छक्कों की बदौलत विराट कोहली ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी के साथ आईपीएल में किंग कोहली नए सिक्सर किंग भी बन गए हैं. विराट कोहली ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं.
एमएस धोनी से भी आगे निकले विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के लिए और आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने इन दोनों मामलों में क्रिस गेल और एबी डिविलयर्स को पीछे छोड़ दिया हैं. विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी या किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल में ओवरऑल सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में भी विराट कोहली 241 छक्कों के साथ चौथे पायदान पर हैं. इस मामले में विराट कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. एमएस धोनी के बल्ले से 239 छक्के निकले हैं.
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के
विराट कोहली (आरसीबी)- 241 छक्के
क्रिस गेल (आरसीबी)- 239 छक्के
एबी डिविलियर्स (आरसीबी)- 238 छक्के
कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)- 223 छक्के
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)- 209 छक्के
आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के
विराट कोहली- 241 छक्के
क्रिस गेल- 239 छक्के
एबी डिविलियर्स- 238 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल- 67 छक्के
फाफ डु प्लेसिस- 50 छक्के
बता दें कि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने महज 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.