ये हैं फेसबुक पर सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर
इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर आते हैं. विराट कोहली के फेसबुक पर तकरीबन 37 मिलियन फाॅलोअर्स हैं. आज के दौर में भारतीय टीम में विराट की बल्लेबाजी और उनके विवेक को हर कोई सलाम करता है.
हमारे देश में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और खिलाड़ीयों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उनके खेल को तो सभी पसंद करते ही हैं मगर साथ ही उन्हें मैदान के बाहर भी फॉलो किया जाता है. देश हो या विदेश वे जहां भी जाते हैं फैन्स उन्हें स्नेह देते हैं. वैसे आजकल सोशल मीडिया का दौर है, अपने पसंदीदा क्रिकेटर या फिर किसी और सितारे की पल-पल की अपडेट जाननी हो तो मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट प्लेस है उनके सोशल मीडिया अकाउंट. यहां से आप उनके बारे में हर तरीके की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा सबसे बड़ी बात है कि सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स भी अपने फैन्स से जुड़े रह पाते हैं. बहरहाल, आज हम आपको उन तीन भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके फेसबुक पर सबसे ज्याादा फाॅलोअर्स हैं.
विराट कोहली:
इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर आते हैं. विराट कोहली के फेसबुक पर तकरीबन 37 मिलियन फाॅलोअर्स हैं. आज के दौर में भारतीय टीम में विराट की बल्लेबाजी और उनके विवेक को हर कोई सलाम करता है. वर्तमान समय में कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके अभी तक के रिकॉर्ड को देखें तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में शतकों के मामले में कोहली फिलहाल सचिन से केवल 10 शतक ही पीछे हैं जो कि मुझे नहीं लगता कि इसे तोड़ने में विराट ज्यादा समय लेंगे. इसके अलावा टेस्ट की बात करें तो फिलहाल कोहली ने दोहरे शतक के मामले में सचिन की बराबरी कर ली है.
सचिन तेंदुलकर:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं. सचिन को फेसबुक पर तकरीबन 28 मिलियन लोग फाॅलो करते हैं. क्रिकेट का शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जिसे सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम न किया हो. सचिन के करियर पर अगर नजर डाली जाए तो 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत और 86.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 18,426 रन बनाए हैं. वनडे में सचिन ने 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 200 टेस्ट मुकाबलों में सचिन ने 53.79 की औसत के साथ 15,921 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में सचिन ने 51 शतक, 6 दोहरा शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी:
माही इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. धोनी को फेसबुक पर तकरीबन 20 मिलियन लोग फाॅलो करते हैं. क्रिकेट के इतिहास में अगर धोनी को अबतक का सबसे बेस्ट कप्तान कहा जाए तो मुझे लगता है कि यह गलत नहीं होगा. बुरे वक्त में भी टी को कैसे बिना घबराए हुए शांति पूर्ण ढंग से उबारना है ये कला माही को अच्छी तरीके से आती है. महेन्द्र सिंह धोनी को केवल भारत का ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल का सूखा खत्म करते हुए 2011 में क्रिकेट विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था. 2007 में पहली बार कप्तान बनाए जाने के बाद धोनी ने पहली बार हो रहे टी-20 विश्व कप में भी भारत को चैंपियन बनाया था. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2013 में इंग्लैंड में हुई चैंपियन्स ट्रॉफी भी जीती थी. धोनी लिमिटेड ओवर्स में आईसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाले तीनों टूर्नामेंट जीतने वाले पहले कप्तान भी हैं.