Virat Kohli Milestone In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, निशाने पर होंगे इतने रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर फैंस का सपना पूरा करना चाहेंगे. इस सपने को पूरा करने में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी अहम योगदान रहेगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Virat Kohli T20 World Cup Records: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दो दिन ही बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. टी20 क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें यूएसए पहुंच चुकी हैं. Virat Kohli At Mumbai Airport: यूएसए के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर; देखें वीडियो

टीम इंडिया ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर फैंस का सपना पूरा करना चाहेंगे. इस सपने को पूरा करने में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी अहम योगदान रहेगा. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में सब ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड्स

विराट कोहली तोड़ेंगे सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक अमेरिका के लिए 30 मई को रवाना हो गए हैं. विराट कोहली के पास इस टी20 वर्ल्ड कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम 103 चौके हैं, जबकि इस मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने हैं. महिला जयवर्धने ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 111 चौके लगाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

अपने इस रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म के साथ आ रहे हैं उससे लगता है कि वह अपना ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

1500 रन कर सकते हैं पूरे

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप में 14 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. विराट कोहली के पास इस आंकड़े को 1500 रनों तक पहुंचाने का मौका है. ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\