Virat Kohli In Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 113 मुकाबले खेले हैं और इसकी 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8,845 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक भी निकले हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. विराट कोहली का घरेलू हालात में शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. वहीं आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं.

पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. R Ashwin In Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां

टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 9 हजार रन

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से 8,848 रन निकले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अगर विराट कोहली 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट में 9,000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. 'किंग' कोहली से पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर (10,122), राहुल द्रविड़ (13,265) और सचिन तेंदुलकर (15,921) ने किया था. वहीं, एक्टिव भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (7,195) हैं.

टेस्ट में पूरे कर सकते हैं 30 शतक

'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली अगर सीरीज में एक शतक लगाते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ विराट कोहली केन विलियमसन और डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान शिवनरायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के 30 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 2,000 टेस्ट रन

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 50 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए विराट कोहली ने 1,991 रन बनाए हैं. 9 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 113 मुकाबले खेले हैं और इसकी 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8,845 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक भी निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है. 11 बार विराट कोहली नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं. पिछले साल विराट कोहली ने 8 टेस्ट की 12 पारियों में 671 रन बनाए थे.

Share Now

\