Virat Kohli 'Gully Cricket' Vibes: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ राउंड में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत के रोमांचक मैच के दौरान, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों के बीच बचपन की यादें ताज़ा कर दीं. जब उन्होंने बाउंड्री के पार गेंद को खोजने का एक पागलपन भरा प्रयास किया. दरअसल, यह मैच की दूसरी पारी में हुआ, जब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम गेंदबाजी कर थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढें: Marcus Stoinis Celebration Video: मार्कस स्टोइनिस ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आउट करने के बाद दी विदाई, वीडियो हुआ वायरल
यह घटना शनिवार को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुआ. जब बांग्लादेश के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था. पारी का 17वां ओवर था बांग्लादेश को 18 गेंदों पर 74 रनों की जरुरत थी. रिशाद हुसैन ने 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर छक्का लगाया, जिससे गेंद डीप-मिड-विकेट बाउंड्री और एलईडी विज्ञापन होर्डिंग को पार करते हुए एक मंच के नीचे जा गिरी.
विराट कोहली ने विज्ञापन मंच के नीचे से निकाली गेंद वीडियो:
Babar Azam Trolled in Pakistan’s Parliament very badly. A sad moment for Pakistan’s captain.#Babarazam
— Darshit Trivedi (@Darshit1109) June 22, 2024
कोहली, जो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरनां कोहली विज्ञापन होर्डिंग्स के ऊपर से कूद गए और मंच के नीचे गेंद को देखने में कामयाब रहे. वह मंच के नीचे घुस गए और गेंद को निकला. जिससे कमेंटेटर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें की इस मैच में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच टॉस हारने के भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इस मैच भारत हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हार्दिक ने 27 गेंदों 50 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 4 चौके छक्के लगाए.