India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 21 सितम्बर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शाकिब अल हसन से सिंहली भाषा में बात करने वाले विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, विराट ने कहा, 'नियमाई मल्ली' जिसके बाद उन्हें शाकिब से मलिंगा के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है और वे उनकी यॉर्कर का जिक्र कर रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मलिंगा ने 'X' पर वीडियो का जवाब देते हुए लिखा, 'नियमाई मल्ली' विराट कोहली ने जब भी लसिथ मलिंगा के खिलाफ खेला है, तो उन्होंने हमेशा अपना 'ए' गेम दिखाया है.
लसिथ मलिंगा ने विराट कोहली के सिंहल में बोलने पर दी प्रतिक्रिया
Niyamai malli🤣🫶 https://t.co/heeEK48QRP
— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) September 21, 2024











QuickLY