कप्तान कोहली ने किया डांस, देखते रह गए राहुल और धोनी
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच 8 मार्च को झारखण्ड के रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. वैसे ऑस्ट्रेलिया भी रांची मी भारत को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
टी20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया ने पहले 2 मैच जीत लिए है. नागपुर में खेले गए दुसरे मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया. आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने 52 और पीटर हैंड्सकोंब ने 48 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.
वैसे मैच से पहले प्रैक्टिस में सभी रिलैक्स नजर आ रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान कप्तान कोहली ने अपन 'डांस मूव' दिखाया. कोहली के मूव केएल राहुल और पूर्व कप्तान धोनी देखते रह गए.
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच 8 मार्च को झारखण्ड के रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. वैसे ऑस्ट्रेलिया भी रांची मी भारत को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.