IPL 2025 Retention: विराट कोहली ने आईपीएल रिटेंशन में रचा इतिहास, इस मामले में सभी को पीछे छोड़ बने पहले भारतीय खिलाड़ी
RCB ने अपने पूर्व कप्तान कोहली को 21 करोड़ रुपये के विशाल वेतन पर रिटेन किया है, जो IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को मिला अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन IPL में नहीं कमा सका था. कोहली ने इस मामले में खुद का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है, जब उन्हें 2018 से 2021 तक RCB से 17 करोड़ रुपये का वेतन मिलता था.
IPL 2025 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की है, जिसमें विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. RCB ने अपनी टीम में केवल तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखा, जिनमें से एक कोहली हैं, जबकि किसी विदेशी खिलाड़ी को इस बार रिटेन नहीं किया गया. रजत पाटीदार और यश दयाल को भी टीम में स्थान मिला है, लेकिन कोहली का वेतन उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है. यह भी पढ़ें: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी
विराट कोहली का 21 करोड़ का करार: IPL में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नया रिकॉर्ड
RCB ने अपने पूर्व कप्तान कोहली को 21 करोड़ रुपये के विशाल वेतन पर रिटेन किया है, जो IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को मिला अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन IPL में नहीं कमा सका था. कोहली ने इस मामले में खुद का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है, जब उन्हें 2018 से 2021 तक RCB से 17 करोड़ रुपये का वेतन मिलता था.
कोहली, क्लासन और पूरन बने करोड़पति क्लब के सदस्य
RCB के साथ विराट कोहली के इस नए करार ने उन्हें विदेशी खिलाड़ियों जैसे हेनरिक क्लासन (23 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद) और निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स) के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) द्वारा निर्धारित 18 करोड़ रुपये के उच्चतम वेतन स्लैब को पार करने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है.
भारतीय खिलाड़ियों में कोहली का स्थान सबसे ऊंचा
अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड वेतन तक नहीं पहुंच पाया था. RCB द्वारा 17 करोड़ का अनुबंध पाने वाले कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा केएल राहुल को दी गई 17 करोड़ की राशि अब तक का उच्चतम वेतन था. मौजूदा रिटेन स्लैब के अनुसार जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, और संजू सैमसन जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये के वेतन पर खेलेंगे.
विराट कोहली का दबदबा बरकरार
RCB का कोहली के साथ यह करार न केवल उनकी प्रतिभा को सलाम करता है, बल्कि यह टीम के प्रति कोहली की निष्ठा और उनके क्रिकेट कौशल को दर्शाता है. 2008 में IPL के पहले संस्करण से RCB का हिस्सा रहे कोहली न सिर्फ टीम का चेहरा बने रहे हैं, बल्कि उन्होंने RCB को एक मजबूत पहचान भी दी है.उनके इस नए करार के साथ RCB की टीम उन्हें एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. विराट कोहली का यह नया रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है, और IPL के आगामी सीजन में खिलाड़ियों की प्रदर्शन-योग्यता और बोली के लिए एक नई दिशा स्थापित कर सकता है.