पिता बनने के बाद Virat Kohli ने चेंज किया अपना ट्विटर बायो, लिखी दिल को छू देनी वाली यह बड़ी बात

हाल ही में एक बेटी के पिता बनने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना ट्विटर बायो चेंज किया है. कोहली ने अपने ट्विटर बायो को चेंज करते हुए खुद को प्राउड पिता और पति लिखा है. बता दें कि कोहली ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 18 जनवरी: हाल ही में एक बेटी के पिता बनने वाले भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना ट्विटर बायो (Twitter bio) चेंज किया है. कोहली ने अपने ट्विटर बायो को चेंज करते हुए खुद को प्राउड पिता और पति लिखा है. बता दें कि कोहली ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी. कोहली के इस खबर के पश्चात् उन्हें और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को सोशल मीडिया पर बधाइयों की कतार लग गई थी.

वहीं इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज (सोमवार को) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: दूसरी पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, टीम ने टी सेशन तक बनाए 243/7

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 147 इनिंग्स में 53.4 की एवरेज से 7318 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 27 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 251 मैच खेलते हुए 242 इनिंग्स में 12040 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 85 T20 मैच खेलते हुए 79 इनिंग्स में 50.5 की एवरेज से 2928 रन बनाए हैं.

Share Now

\