Virat Kohli Milestone: एडिलेड में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, लारा और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड तोड़ने से बस चंद कदम दूर
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर( शुक्रवार) से एडिलेड(Adelaide) के एडिलेड ओवल(Adelaide Oval) में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की सीरीज जोरों पर है, भारत ने पहले टेस्ट में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की, इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने दूसरी पारी में 143 गेंदों पर शानदार शतक जमाते हुए फॉर्म में वापसी की, दूसरे मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में विराट कोहली ने जड़ा अपना 30वां टेस्ट शतक, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

एडिलेड ओवल पर विदेशी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने इस मैदान पर 610 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक यहां 509 रन बनाए हैं और उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 102 रनों की जरूरत है. इसके अलावा, वह 44 रन बनाकर सर विवियन रिचर्ड्स (552 रन) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ देंगे.

पर्थ में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उनका सातवां शतक था. इसके साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक पूरे कर लिए. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. एडिलेड का मैदान विराट कोहली के लिए हमेशा खास रहा है. यहां उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं और इस बार उनके पास ब्रायन लारा और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका है.