Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं कई बड़े रिकॉर्ड, आंकड़ों पर एक नजर

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस दौरान वे 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. Virat Kohli 100 Test: 100वें टेस्ट मैच के मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को भेंट की स्पेशल कैप (देखें तस्वीरें)

साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले विराट कोहली ने 99 टेस्ट में 7962 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 7 साल तक टीम इंडियाकी कप्तानी की हैं. किंग कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. मोहाली में खेला जा रहा 100वां टेस्ट उनके लिए खास हैं.टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली अपने 8 हजार रन पूरा करने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों की बराबरी भी कर सकते हैं.

विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर-

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. 457 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद विराट कोहली का टेस्ट में औसत 50.39 का, वनडे में 58.07 का और टी20 इंटरनेशनल में 51.50 का है.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं. विराट कोहली भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया हैं.

बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक जड़ चुके हैं.

विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 से अधिक का स्कोर किया है. विराट ने कप्तान रहते हुए 9 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया हैं.

विराट कोहली वर्ल्ड के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके हैं. इस मामले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल की बराबरी की थी. कोहली ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे.

विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. इस मामले में कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. अपनी कप्तानी में विराट ने टीम इंडिया को 68 टेस्ट मैचों में 40 मुकाबलों में जीत दिलाई हैं.

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\