Vijay Hazare Trophy 2021: दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का किया फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या अधिकतर मौकों पर बल्लेबाज ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं और पांड्या ने गेंदबाजी बहुत ही कम की है. हाल ही में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनी रही और इसी वजह से पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया था.

हार्दिक पंड्या (Image Credit: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे है. फिटनेस के चलते हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में गेंदबाजी भी नहीं की थी. अब फिटनेस की समस्या को मद्देनजर पांड्या ने 8 दिसंबर से शुरू होने वाले प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) में नहीं खेलने का फैसला किया है. इस समय हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए मुंबई (Mumbai) में रिकवरी प्रक्रिया में लगे हुए हैं. IPL 2022: मुंबई इंडियन्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड को कर सकती है रिटेन, हार्दिक पांड्या के लिए संभावनाएं कम

पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या अधिकतर मौकों पर बल्लेबाज ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं और पांड्या ने गेंदबाजी बहुत ही कम की है. हाल ही में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनी रही और इसी वजह से पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया था.

दिग्गज आलराउंडर ने बड़ौदा चयन पैनल को कह दिया है कि वह अपने रिकवरी पर ध्यान देना चाहते हैं और इसी वजह से पांड्या आगामी प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने हार्दिक पांड्या को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछताछ करने के लिए एक ई-मेल भेजा था. पिछले तीन सालों में पांड्या ने बड़ौदा के लिए बहुत कम क्रिकेट खेले हैं. हार्दिक पांड्या ने एक लाइन का जवाब दिया कि वह फिलहाल मुंबई में रिहैब कर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या 2019 से ही पीठ की चोट से परेशान हैं. 2019 में पांड्या ने सर्जरी भी कराई. लेकिन सर्जरी के बाद वे गेंदबाजी फिटनेस पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं. दूसरी तरफ हाल ही में कप्तानी से इस्तीफ़ा देने वाले क्रुणाल पांड्या ने बोर्ड के द्वारा टूर्नामेंट में खेलने के लिए कैंप को ज्वाइन करना अनिवार्य बताए जाने पर, कैंप ज्वाइन कर लिया है.

Share Now