Vidarbha vs Kerala Final Ranji Trophy 2025 Day 2 Live Streaming: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच दूसरे दिन का खेल आज यानी 27 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 86 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए थे. फ़िलहाल खबर लिखे जानें तक दूसरे दिन विदर्भ ने 98 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 298 है. विदर्भ की ओर से अभी यश ठाकुर 51 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि दानिश मालेवार 153 रन, करुण नायर 86 रन और ध्रुव शौरी ने 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वहीं केरल की ओर से एमडी निधीश ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए हैं. जबकि नेदुमानकुझी बेसिल को 1 विकेट मिला है.
विदर्भ और केरल रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के फाइनल के दूसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के फाइनल के दूसरे दिन का खेल आज यानी 27 फरवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जा रहा है.
विदर्भ और केरल रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल के पांचवें दिन का खेल कहां देखें?
विदर्भ और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के फाइनल दूसरे दिन का खेल टीवी पर भारत में प्रसारण नहीं हो रहा है. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
विदर्भ: ध्रुव शौरी, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षय कर्णेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भूते, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर
केरल: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल













QuickLY