
भारतीय टीम में 150 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करके टीम में जगह बनाने वाले वरुण आरोन का आज जन्मदिन है. वरुण आरोन का जन्म 29 अक्टूबर 1989 को जमशेदपुर में हुआ था. वरुण आरोन आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहा है. वरुण आरोन के गेंदबाजी की धनक अन्तर्राष्ट्रिय मैचों में ज्यादा देर तक नहीं चल पाई. वरुण आरोन ने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे और इतने ही टेस्ट मैच खेले हैं.
वरुण आरोन के अगर टेस्ट मैचों की पारी की बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 947 रन खर्च करके 18 विकेट लिए हैं. जिनमें 97 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रहा है. वहीं वनडे मैचों की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने इतने ही मैचों में 419 रन खर्च करके 11 विकेट अपने नाम किये हैं. वरुण का वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन पर 3 विकेट रहा है. फ़िलहाल वरुण आरोन घरेलू मैच खेल रहें हैं, और विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के तरफ से 8 मैचों में 18 विकेट लिए. यह भी पढ़ें-हार से तिलमिलाए कोहली ने बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास, इन दो खिलाड़ियों को किया याद
वरुण आरोन की लव लाइफ बेहद इंट्रस्टिंग रही है. आरोन ने अपने बचपन की दोस्त रागिनी सिंह को महज साढ़े सात रुपए में अपना जीवनसाथी बना लिया था. वरुण और रागिनी ने जमशेदपुर कोर्ट में शादी की थी. बताया जाता है कि वरुण और रागिनी दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे. रागिनी की फैमिली जमशेदपुर में ही रहती है. वहीं वरुण का ननिहाल जमशेदपुर में है.
वरुण आरोन का करियर मैचों में लगातार चोटिल होने के कारण प्रवाभित रहा. जिसकी वजह से वो भारतीय टीम में कभी अपनी जगह पक्की रखने में ना कामयाब रहे.