UP Warriors Vs RCB WPL: यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को दिया 136 रन का टारगेट, रॉयल चैलेंजर्स के दोनों ओपनर्स आउट

नवी मुंबई, 15 मार्च: ग्रेस हैरिस (46) और दीप्ति शर्मा (22) के बीच छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी से यूपी वॉरियर्स ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में बुधवार को यहां पहली जीत दर्ज करने के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया.

वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई.  वॉरियर्स की टीम नौवें ओवर में 31 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन हैरिस और दीप्ति ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में टीम की वापसी करायी. हैरिस ने 32 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े जबकि दीप्ति ने 19 गेंद की पारी में चार चौके लगाये. इन दोनों के अलावा किरण नवगिरे (22) और सोफी एकलस्टन (12) ही दहाई के अंक में पहुंची.

आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की तो वही सोफी डिवाइन और सोभना आशा ने दो-दो विकेट लिये. मेगन शूट और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता मिली.

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया डिवाइन ने पहले ओवर में ही देविका वैद्य (शून्य) और कप्तान अलीशा हीली (एक) को चलता कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. अगले ओवर में शूट ने तहलिया मैकग्रा (दो रन) को चकमा दिया और विकेटकीपर रिचा घोष ने आसान कैच पकड़ा.

पांच रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद किरण नवगिरे ने डिवाइन की गेंद पर चौका जड़ दबाव कम करने की कोशिश की. उन्होंने पावर प्ले के आखिरी ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा जिससे पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 29 रन हो गया.

किरण ने इसके बाद लेग स्पिनर सोभना आशा के खिलाफ भी आक्रामक शॉट खेले लेकिन गेंद हवा में लहराकर रिचा के हाथों में चली गयी. उन्होंने 26 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये.

रन गति को तेज करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजी गयी सिमरन शेख (दो) आशा का दूसरा शिकार बनी जिससे यूपी वॉरियर्स की आधी टीम 8.1 ओवर में 31 रन पर पवेलियन लौट गयी. दीप्ति शर्मा ने इसी ओवर में जीवन दान मिला और इसका फायदा उन्होंने ने चौका लगाकर खाता खोलकर उठाया.

11वें ओवर में आशा की गेंद पर रिचा ने ग्रेस हैरिस को स्टंप करने का आसान मौका गंवा दिया और यहां से यूपी वॉरियर्स ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. हैरिस ने अगले दो ओवर में श्रेयंका पाटिल और आशा के खिलाफ लगातार छक्का और चौका जड़ा . इन दो ओवरों में 31 रन खाने के बाद कप्तान मंधाना ने गेंद एक बार फिर से डिवाइन को थमाई लेकिन दीप्ति ने इस ओवर में लगातार दो चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर किये.

हैरिस ने 15वें ओवर में रेणुका के खिलाफ दो चौके लगाकर टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया लेकिन एलिस पेरी के अगले ओवर दीप्ति और हैरिस दोनों के विकेट चटकाकर यूपी वॉरियर्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. उनकी पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में दीप्ति श्रेयंका को कैच थमा बैठी तो वहीं हैरिस का कैच रिचा ने लपका.

एकलस्टन ने इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचाया वह आखिरी ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)