Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars UP T20 League 2024 Final Scorecard: उत्तर प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स के बीच लखनऊ क्व इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ यूपी टी20 लीग का खिताब भी अपने नाम किया. फाइनल में मेरठ मावेरिक्स की ओर से स्वस्तिक चिकारा और कप्तान माधव कौशिक ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्वस्तिक चिकारा ने 31 गेंदों में 62 रन ठोके और कप्तान माधव कौशिक ने 43 गेंदों में 69 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में मेरठ मावेरिक्स की ओर से यश गर्ग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. यह भी पढें: England Women Beat Ireland Women, 1st T20I Scorecard: इस्सी वोंग और चारिस पेवली की आंधी में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने 67 रनों दर्ज की जीत; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से सबसे ज्याद रन कप्तान समीर रिज़वी ने बनाए. समीर रिज़वी ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर शोएब सिद्दीकी ने 31 में गेंदों 35 रन, शौर्य सिंह ने 23 गेंदों में 56 रन, अंकुर मलिक ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में मेरठ मावेरिक्स की ओर से यश गर्ग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि जीशान अंसारी और विशाल चौधरी को एक-एक विकेट मिला.
मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया
We have our CHAMPIONS — the Meerut Mavericks!@UPCACricket | @Meerutmavericks
Ye tha #MahaSangramKaMahaMuqabla! #CricketKaMahaSangram #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSKanpurSuperstars pic.twitter.com/fguvhabXc9
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 14, 2024
191 रनों के जवाब में मेरठ मावेरिक्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मेरठ मावेरिक्स की ओर से स्वस्तिक चिकारा और कप्तान माधव कौशिक ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्वस्तिक चिकारा ने 31 गेंदों में 62 रन ठोके और कप्तान माधव कौशिक ने 43 गेंदों में 69 रन बनाए. इसके अलावा दिव्यांशु राजपूत ने 20 गेंदों में 24 रन और रितिक वत्स ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए. वहीं कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से मोहसीन खान ने सबसे ज्यादा 3.4 ओवर में 34 रन देकर दो विक्लेट चटकाए. इसके अलावा ऋषभ राजपूत और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.up t20