UAE vs USA T20I Head To Head Record: यूएई और अमेरिका में कौन है टी20 का किंग, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
UAE vs USA (Photo: @usacricket/@EmiratesCricket)

United Arab Emirates National Cricket Team vs United States National Cricket Team T20 Head To Head: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 30 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नामीबिया को 40 रन से हराया. इसी के साथ यूएई ने ट्राई-सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. दूसरी ओर, अमेरिका की टीम ट्राई-सीरीज में अपना पहला आज यूएई के खिलाफ खेलने उतरगी. अमेरिकी टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यूएई की कमान मुहम्मद वसीम के हाथों में होगी. जबकि अमेरिका की कप्तानी मोनंक पटेल करेंगे. यह भी पढें: United Arab Emirates vs United States 2nd T20 Live Streaming: ट्राई-सीरीज का दूसरा मैच यूएई और अमेरिका के बीच खेला जाएगा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका ने टी-20 में 2 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। जिसमें संयुक्त अरब अमीरात ने एक मैच में जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. अमेरिका की टीम यूएई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

दोनों टीमों के स्क्वाड

संयुक्त राज्य अमेरिका टीम: स्मिट पटेल, एंड्रीज़ गौस, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), सैतेजा मुक्कामल्ला, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, यासिर मोहम्मद, नितीश कुमार, हरमीत सिंह, अभिषेक पराडकर, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अयान देसाई , जुआनॉय ड्रायस्डेल

संयुक्त अरब अमीरात टीम: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, बासिल हमीद, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), अली नसीर, अयान अफजल खान, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, अर्यांश शर्मा, मुहम्मद फारूक, राहुल भाटिया