IND-W vs PAK-W Women's Asia Cup T20 2024: महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच काटें की टक्कर, स्मृति मंधना- शेफाली वर्मा के सामने निदा डार की चुनौती

महिला एशिया कप में अब तक भारतीय टीम का राज रहा है. उन्होंने आठ में से सात बार इस ट्रॉफी को जीता है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम गत विजेता के तौर पर भी प्रवेश करेगी जबकि पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड टूर्नामेंट में भारत से काफी पीछे है.

भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs PAK-W Women's Asia Cup T20 2024: महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज यानी 19 जुलाई से होने जा रहा है. क्रिकेट फैंस के लिए खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. यह मैच श्रीलंका के दांबुला में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. क्रिकेट जगत की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के बीच काफी उत्साह रहता है. भारत का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है. अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने मात्र तीन मुकाबले अपने नाम किए. यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप के उद्घाटन मैच में युएई से भिड़ेगी नेपाल की विमेंस टीम, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में भारत के पास एक खतरनाक सलामी जोड़ी है. वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी खुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं. ये स्टार ऑलराउंडर गेंदबाजी के दौरान विकेट निकाल पाने में सफल होती हैं और अपनी टीम के लिए रन भी बनाती हैं. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन लय में हैं। ये दोनों खिलाड़ी भारत को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

महिला एशिया कप में अब तक भारतीय टीम का राज रहा है. उन्होंने आठ में से सात बार इस ट्रॉफी को जीता है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम गत विजेता के तौर पर भी प्रवेश करेगी जबकि पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड टूर्नामेंट में भारत से काफी पीछे है.

इस बार एशिया कप में कुल 8 महिला टीम हिस्सा ले रही हैं. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है. हर ग्रुप में टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कहां देख पाएंगे मुकाबला

भारत और श्रीलंका में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी।

टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फ़िरोज़ा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs SL W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 विश्व कप मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Team India Semi Final Qualification Scenario: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं टीम इंडिया? यहां जानें पूरा समीकरण

India Women Beat Pakistan Women In T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने बड़बोले पाकिस्तान को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चटाई धूल, ये है भारतीय टीम के फतह के 3 बड़े कारण

India Women Beat Pakistan Women, 7th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने की तूफानी बल्लेबाजी; यहां IND-W बनाम PAK-W मैच का स्कोरकार्ड

\