MI vs SRH 9th IPL Match 2021: जसप्रीत बुमराह का बड़ा धमाका, आईपीएल में चौथी बार किया यह खास कारनामा

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का नौवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई स्थित एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 13 रनों से मात देते हुए इस सीजन की दूसरी सफलता प्राप्त की.

क्रिकेट Rakesh Singh|
Close
Search

MI vs SRH 9th IPL Match 2021: जसप्रीत बुमराह का बड़ा धमाका, आईपीएल में चौथी बार किया यह खास कारनामा

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का नौवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई स्थित एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 13 रनों से मात देते हुए इस सीजन की दूसरी सफलता प्राप्त की.

क्रिकेट Rakesh Singh|
MI vs SRH 9th IPL Match 2021: जसप्रीत बुमराह का बड़ा धमाका, आईपीएल में चौथी बार किया यह खास कारनामा
जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: PTI)

MI vs SRH 9th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का नौवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 13 रनों से मात देते हुए इस सीजन की दूसरी सफलता प्राप्त की. मुंबई की जीत में गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. टीम के लिए जहां ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने  तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रुनाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

मैच के दौरान मुंबई के लिए भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने आज अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 14 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. इस दौरान खास बात यह रही की उनके ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी. बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब आईपीएल में बुमराह के कोटे में एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा. इससे पहले भी वह तीन बार ऐसी खतरनाक स्पेल डाल चूके थे.

यह भी पढ़ें- RCB vs KKR 10th IPL Match 2021: केकेआर के खिलाफ मैच से पहले Devdutt Padikkal ने बहाया जमकर पसीना, देखें दिल को जीत लेना उनका ये सिक्स

बात करें आज के मैच के बारे में तो चेन्नई में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड ने 22 गेंद में सर्वाधिक 35 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 137 रनों पर आल आउट हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change