ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय युवा गेंदबाजो की जमकर तारीफ की, कहीं ये बातें
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

दुबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने क हा है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के संन्यास लेने के बाद भी अगले दस, पंद्रह या फिर बीस साल तक भी टीम को तेज गेंदबाजों की कमी नहीं होगी. ली ने आईसीसी (ICC) को दिए एक साक्षात्कार में कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. उनके पास कुछ नए और कुछ अनुभवी गेंदबाजों की टोली है जो टीम को काफी मजबूती देती है. ENG vs IND Test Series 2021: अगर इंग्लैंड में चला Ravichandran Ashwin का जादू तो कई दिग्गजों के टूटेंगे रिकॉर्ड

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, टीम के जो युवा गेंदबाज है उनके पास गति है, वे काफी जोश में रहते हैं और उनको देखना एक अलग अनुभव देता है, वे पूरी तरह से बुमराह और शमी की जगह लेने के लिए तैयार हैं.

उन्होने आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के आधे खिलाड़ी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर थे पर फिर भी टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी और इसके पूरा श्रेय युवा खिाड़ियों को जाता है.

ली जिन्होंने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट अपने नाम किया है, उन्होंने आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, आज के समय में बेंच स्ट्रेंथ का होना बहुत जरुरी है, खासकर जब टीमों को बायो बबल में रहना पड़ रहा है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तारीफ करते हुए कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि ये टूर्नामेंट में वर्ल्ड स्तर पर खेला जा रहा है, जिससे काफी लोगों ने टेस्ट मैच में रुचि लेना शुरु कर दिया है. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा तो पिछले स्पताह जारी किए गए ब्रॉडकास्ट के नंबर की सूची देख सकते है.