ये तीन भारतीय गेंदबाज तोड़ सकते हैं मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit- Getty)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच में खेले गए दिलचस्प मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन गेंदबाजों ने किया. इस रोचक मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए जिसके बाद मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके और इसी के साथ शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. मसलन, ये तो बात हो गई भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की. अब आपको हम उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शमी के रिकाॅर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

कुलदीप यादव- (Kuldeep Yadav)

इस मैच में 4 विकेट लेकर जीत के हीरो बने कुलदीप यादव ने यह साबित कर दिया है कि वह इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 36 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 73 विकेट झटके हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुलदीप कुलदीप की बॉलिंग इकॉनमी 4.7 रन प्रति ओवर है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि यादव को शमी का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए कितने और विकेट की दरकार है. बता दें कि मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कुलदीप यादव को 18 मैच में कुल 27 विकेट लेने होंगे. अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो कुलदीप अपने नाम एक नया रिकाॅर्ड दर्ज करेंगे.

जसप्रीत बुमराह- (Jasprit Bumrah)

भारतीय टीम के जानेमाने दाएं हाथ के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अलग बॉलिंग अंदाज की वजह से ज्यादातर खिलाड़ी उनकी बाॅलिंग को खेलने से कतराते हैं. गौरतलब है कि बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जब अपना डेब्यू किया था, उसी समय से उन्होंने खेल के मैदान में भौकाल मचा दिया था. बता दें कि बुमराह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 44 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं इन मैचों में उन्होंने 21 की औसत से 78 विकेट झटके. शमी का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बुमराह को अगली 10 पारियों में 22 विकेट लेने होंगे जो कि मेरे हिसाब से उनके लिए बेहद ही आसान है.

युजवेंद्र चहल- (Yuzvendra Chahal)

युजवेंद्र चहल का नाम आते ही मुझे उन पारियों की याद आती है, जब उन्होंने कई बार भारतीय टीम को एक ऐसे मुश्किल समय से उबारा है जब वह हार की कगार से जूझ रही थी. चहल को गेंद को हवा में फ्लाइट कराने की महारत हासिल है. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने दो बार 5 विकेट से अधिक लिए हैं जबकि एक बार उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी की फेहरिस्त में चहल का नाम काफी अच्छे गेंदबाजों की सूची में शामिल है. चहल काफी किफायती गेंदबाज है जिनकी बॉलिंग इकॉनमी मात्र 4.7 रन प्रति ओवर है. अगर चहल भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर वह भी शमी का रिकाॅर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.