NZ vs PAK 3rd ODI 2025 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरे वनडे में ये मिनी बैटल्स तय करेंगी मैच का नतीजा, ये दिग्गज करेंगे एक- दूसरे को परेशान

पहले दो वनडे हारने के बाद पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में कई रोमांचक मिनी बैटल देखने को मिल सकती हैं, जो मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकती हैं.

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज 2025 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 05 अप्रैल(शनिवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 AM से खेला जाएगा. टी20 श्रृंखला की तरह ही वनडे श्रृंखला भी पूरी तरह एकतरफा रही है, जहां मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले दो वनडे हारने के बाद पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में कई रोमांचक मिनी बैटल देखने को मिल सकती हैं, जो मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान माउंट माउंगानुई वनडे से पहले जानें बे ओवल की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 121 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान को 61 और न्यूजीलैंड को 56 बार जीत मिली है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान के बल्लेबाज अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और अंतिम मुकाबले में उन्हें बेहतर खेल दिखाने की जरूरत होगी. इस मुकाबले में सभी की नजरें मोहम्मद वसीम जूनियर, मिचेल हे, फहीम अशरफ और बेन सियर्स पर रहेंगी. ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच का पासा पलट सकते हैं. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में पाकिस्तान बचा पाएगी लाज या न्यूज़ीलैंड करेगी क्लीन स्वीप? मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

मोहम्मद वसीम जूनियर बनाम मिचेल हे

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर अपनी गति और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. पिछले मैच में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल हे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और महज कुछ रनों से शतक से चूक गए थे. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है. अगर वसीम जूनियर ने मिचेल हे को जल्दी पवेलियन भेजा तो पाकिस्तान के लिए राह आसान हो सकती है, लेकिन अगर हे क्रीज पर टिके रहे तो न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से कोई नहीं रोक सकता.

फहीम अशरफ बनाम बेन सियर्स

पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. उनकी स्विंग गेंदबाजी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. सियर्स पाकिस्तान के निचले क्रम को समेटने की कोशिश करेंगे, जबकि अशरफ बल्ले से अपनी टीम को संकट से निकालने की भूमिका निभा सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों की यह टक्कर मुकाबले के नतीजे पर बड़ा असर डाल सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर खिसका भारत; जानें अन्य टीमों का हाल

How To Book ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर! महज 100 रुपये में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, यहां जानें कैसे करें बुक? देखें पूरी डिटेल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Video Highlights: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा, 1-0 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें NZ बनाम WI मैच का हाइलाइट्स

Pakistan U19 vs Malaysia U19, 2nd Match U19 Asia Cup 2025 Live Streaming In India: दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी मलेशिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\