इन चार खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में की थी रनों की बौछार

वनडे और टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया अपने अगले दौरे पर जीत के मंसूबों से न्यूज़ीलैंड पहुंची हैं. इस दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं. बता दें कि इस श्रृंखला का पहला मैच आज नेपियर में है...

वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Photo Credit- Facebook)

नई दिल्ली:  वनडे और टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया अपने अगले दौरे पर जीत के मंसूबों से न्यूज़ीलैंड पहुंची हैं. इस दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं. बता दें कि इस श्रृंखला का पहला मैच आज नेपियर में है . इस मैच के दौरान हमेशा की तरह लोगों को कप्तान कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. बहरहाल, न्यूजीलैंड (New Zealand) से मैच है इसलिए आपको आज हम उन चार दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा शतक जड़े.

1. वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) :

एक समय में भारतीय टीम के जुझारू बल्लेबाज और कप्तान रहे सहवाग ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सहवाग सबसे पहले स्थान पर आते हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहवाग ने अपने पूरे करियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुल 23 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तकरीब 53 के औसत से कुल 1157 रन बनाये थे. इस दौरान सहवाग ने 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे.

2. विराट कोहली (Virat Kohli) :  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं. विराट ने अपने करियर में अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 वनडे मैच खेले हैं, जिमसें उन्होंने करीब 72 के औसत के साथ कुल 1154 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. विराट कोहली पहले भी न्यूजीलैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं इस लिहाज से उनसे लोगों को खासी उम्मीदें हैं. कोहली लोगों की उम्मीदों पर खरा कितना उतरते हैं ये देखने वाली बात होगी.

3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) :

टीम इंडिया की शान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं. गौरतलब है कि सचिन ने इस दौरान 42 मैचों में 46 के औसत से 1750 रनों का आंकड़ा छुआ है.

4. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) :

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 32 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक अपने नाम किए. इस लिहाज से वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं. बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 के औसत से कुल 1079 रन बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया है.

Share Now

\