टीम इंडिया के ये विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ले सकते हैं Rohit Sharma की जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऋषभ पंत की बात करें तो वो काफी युवा हैं और आने वाले समय में वो इस टीम का भविष्य हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत ने कई शानदार पारियां खेली हैं. आईपीएल में भी ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. फिलहाल ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (India) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. ऐसे में 17 नवंबर से होने वाले न्यूजीलैंड सीरीज (New Zealand) के लिए टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है.  AUS vs NZ Final, ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर बना टी20 का नया चैंपियन

टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 34 साल के हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है, टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में है. टीम इंडिया में कुछ ऐसे धुरंधर हैं, जो रोहित शर्मा की जगह जल्द ले सकते हैं.

ये दिग्गज जल्द ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह-

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो वो काफी युवा हैं और आने वाले समय में वो इस टीम का भविष्य हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत ने कई शानदार पारियां खेली हैं. आईपीएल में भी ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. फिलहाल ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. ईशान किशन ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया हैं. ईशान किशन आने वाले दिनों में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. पृथ्वी शॉ को अक्सर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मौका मिलता रहा है. आने वाले समय में पृथ्वी शॉ रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.

Share Now

\