IND vs PAK, Asia Cup 2023, Colombo Weather Updates: आज रिजर्व डे पर भारत-पाकिस्तान मैच भी बारिश के आसार, यहां जानिए कोलंबो की मौसम का लाइव अपडेट

सोमवार का पूर्वानुमान रविवार से बेहतर नहीं लगता। शाम को भारी बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई है. AccuWeather के मुताबिक, शाम 5:00 बजे से बारिश होने की 99 फीसदी संभावना है. अगर दोपहर 3 बजे खेल फिर से शुरू नहीं हुआ तो भारत ओवर खोना शुरू कर देगा या नहीं. एक आरक्षित दिन मूल रूप से कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. अगर आज मुकाबला ही नहीं खेला जा सका तो दोनों टीमो के बीच एक-एक अंक बांट कर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा.

11 Sep, 20:35 (IST)

भारत द्वारा दिए गए 357 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके पवेलियन भेजा है. खबर लिखे जानें तक पाकिस्तान का स्कोर 44-2 (11 Ov) था. अच्छी खबर है कि कोलंबो में बारिश रुक गई है, कुछ ही देर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच क लाइव एक्शन शुरू हो सकती है, टीम इंडिया इस समय मजबूत स्तिथि में है.

ट्वीट देखें:

11 Sep, 20:19 (IST)

भारत द्वारा दिए गए 357 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके पवेलियन भेजा है. खबर लिखे जानें तक पाकिस्तान का स्कोर 44-2 (11 Ov) था. लेकिन कोलंबो में बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच रोक दी गई है, टीम इंडिया मजबूत स्तिथि में है.

 

11 Sep, 16:30 (IST)

BCCI की एक ट्वीट के मुताबिक 04:20 में अंपायर अगला फील्ड का इंस्पेक्शन किया. उसके बाद फैसला लिया कि मैच 04:40 से बिना किसी ओवर कटौती के शुरू होगी और हमें एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. केएल राहुल और विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे.
ट्वीट देखें:

11 Sep, 16:22 (IST)

कोलंबो में बारिश रुक गई है और कवर हटा दिए गए हैं. दोनों तरफ के खिलाड़ी बीच में वॉर्मअप कर रहे हैं. उम्मीद है कि बारिश न होने पर जल्द ही फिर से शुरू होगा. BCCI की एक ट्वीट के मुताबिक 04:20 में अंपायर अगला फील्ड का इंस्पेक्शन करेंगे. उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच कब शुरू होगी और हमें एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

ट्वीट देखें:

11 Sep, 16:15 (IST)

कोलंबो में बारिश रुक गई है और कवर हटा दिए गए हैं. दोनों तरफ के खिलाड़ी बीच में वॉर्मअप कर रहे हैं. उम्मीद है कि बारिश न होने पर जल्द ही फिर से शुरू होगा. और हमें एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

ट्वीट देखें:


IND vs PAK, Asia Cup 2023, Colombo Weather Updates: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का राउंड 4 मुकाबला कोलंबो में आज खेला जाएगा. कल जहां से मैच रुका है उसके आगे से खेला जाएगा. सोमवार को दोपहर 3 बजे से 24.1 ओवर से ही खेल दोबारा शुरू होना था लेकिन अभी कवर हटना शुरू हुआ है जिसके वजह से खेल शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है. रिजर्व डे के वजह से ओवर्स नहीं काटें गए और पूरे 50 ओवर का खेल होगा. क्रिकेट के इस महामुकाबले पर भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस की नज़र है. दो सितंबर को हुए मुकाबले के बाद यह देखना और दिलचस्प हो गया है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज अटैक का सामना करने में कितने सक्षम हैं. यह भी पढ़ें: आज रिजर्व डे पर एशिया कप के सुपर फोर हाई- टेंशन मुक़ाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगी भारतीय टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पाकिस्तान ने सुपर 4 में अपना पहला मुकाबला जीत ली हैं. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 24.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन है. विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 पर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शादाब खान ने आउट किया, वहीं गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा.

IND vs PAK एशिया कप 2023, रिजर्व डे: मौसम रिपोर्ट

सोमवार का पूर्वानुमान रविवार से बेहतर नहीं लगता। शाम को भारी बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई है. AccuWeather के मुताबिक, शाम 5:00 बजे से बारिश होने की 99 फीसदी संभावना है. अगर दोपहर 3 बजे खेल फिर से शुरू नहीं हुआ तो भारत ओवर खोना शुरू कर देगा या नहीं. एक आरक्षित दिन मूल रूप से कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. अगर आज मुकाबला ही नहीं खेला जा सका तो दोनों टीमो के बीच एक-एक अंक बांट कर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\