IND vs ENG, 2nd Semi-Final: भारत बनाम इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश की आशंका, गुयाना के वेदर पर आया नया अपडेट

आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच रात 8 बज से खेला जाएगा. यह मुकाबला दक्षिणी अमेरिकी देश गुयाना में होने वाला है. इस बीच Accuweather ने मैच से पहले 35 से 70 फीसदी बारिश की आशंका जताई है.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs ENG, 2nd Semi-Final: आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत बनाम इंग्लैंड के बीच रात 8 बज से खेला जाएगा. यह मुकाबला दक्षिणी अमेरिकी देश गुयाना में होने वाला है. इस बीच Accuweather ने मैच से पहले 35 से 70 फीसदी बारिश की आशंका जताई है. पूर्वानुमान के मुताबिक, गुयाना के स्थानीय समयानुसार, सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बारिश होने के आसार हैं, जबकि मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है.

ऐसे में इस मैच पर बारिश का साया मंडराता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में यहां जोरदार बारिश हुई है. टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलने के लिए जिस दिन गुयाना पहुंची थी, उसी दिन भारी आंधी और तुफान उठे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG, 2nd Semi-Final: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा, इस मैच के लिए नहीं हैं कोई रिज़र्व डे

दिलचस्प बात यह है कि अगर मैच के दौरान बारिश खलल डालती है, तो IND vs ENG के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. उनके लिए उसी दिन अतिरिक्त खेल के घंटों के लिए 250 मिनट आरक्षित किए गए हैं. अगर गुयाना में बारिश जारी रहती है और मैच रद्द कर दिया जाता है, तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया इंग्लैंड के विपरीत सुपर आठ चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे थे.

हालांकि, क्रिकेट फैंस  प्रार्थना कर रहे होंगे कि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान गुयाना में बारिश न हो और एक शानदार मैच हो. इससे पहले भारत और इंग्लैंड टी20 विश्व कप में चार बार भिड़ चुके हैं और दो-दो बार आमने-सामने हुए हैं. ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भी भिड़ी थीं और इंग्लैंड ने वह मुकाबला 10 विकेट से जीता था.

Share Now

\