टेस्ट क्रिकेट में ये 3 भारतीय बल्लेबाज कभी नहीं लगा पाए सिक्स
बॉल (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 24 जनवरी: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 एक से शिकस्त देते हुए बॉर्डर‑गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) पर अपना कब्जा बरकार रखा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना उम्दा खेल दिखाया. टेस्ट सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने गगनचुंबी छक्के से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया. क्या आपको पता है कि टीम इंडिया के कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक भी छक्का भी नहीं लगा पाए. जी हां देश में ऐसे कई खिलाड़ी आए जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से तो लोगों का दिल खूब जीता, लेकिन वो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए. इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको देश के ऐसे ही तीन क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट तो खेला, लेकिन वो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):

इस लिस्ट में सबसे पहला बड़ा नाम देश के पूर्व दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का आता है. आकाश अपने पुरे क्रिकेट करियर में देश के लिए एक भी छक्का नहीं लगा पाए. चोपड़ा ने देश के लिए 10 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 23.0 की एवरेज से 437 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- विजय दीनानाथ चौहान बनकर लोगों को हंसा रहे हैं आकाश चोपड़ा, Video हुआ Viral

रॉबिन सिंह (Robin Singh):

इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम देश के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह का आता है. रॉबिन सिंह ने देश के लिए वनडे क्रिकेट में तो कई आतिशी पारियां खेली, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. रॉबिन ने देश के लिए एक टेस्ट मैच खेलते हुए दो पारियों में 27 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने चार चौके जड़े हैं लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है.

ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar):

भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषिकेश कानिटकर भी देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए. ऋषिकेश ने देश के लिए दो टेस्ट मैच खेलते हुए चार पारियों में 18.5 की एवरेज से 74 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Updates: रॉबिन उथप्पा ने कहा- धोनी और मैं होटल के कमरे में फर्श पर बैठकर खाते थे खाना

बात करें ऋषिकेश कानिटकर के पुरे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए दो टेस्ट मैच खेलते हुए चार पारियों में 18.5 की एवरेज से 74 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 34 वनडे मैच खेलते हुए 27 पारियों में 17.8 की एवरेज से 339 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है.