ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के पक्ष में तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Photo Credit- IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप 2019 में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच का देश में बहिष्कार हो रहा है. इसपर आज सीओए (COA) प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने या न खेलने का जो भी निर्देश सरकार उन्हें देगी बीसीसीआई (BCCI) उसे ही मानेगी. इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बनाए रखने की वकालत की है.

जी हां राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को लेकर मांग उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप क्रिकेट से बैन कर दिया जाना चाहिए. मगर उनका मानना है कि पुलवामा की घटना का असर क्रिकेट पर पड़े यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच जारी रहना चाहिए. तेजस्वी ने इस बात का हवाला दिया कि पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई है. मगर इसका असर क्रिकेट पर नहीं पड़ा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ है जिसके बाद कुछ दिनों के लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध तोड़ दिए जाते हैं. मगर उसके बाद फिर से दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने इस बात की पुरजोर वकालत की कि पुलवामा की घटना के बावजूद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध नहीं तोड़ना चाहिए.

बता दें कि आईसीसी ने गुरुवार को ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.

वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ है. दूसरा मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ, तीसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ, वहीं चौथा मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर (Manchester) में भारत और पाकिस्तान के बीच है.

बता दें कि 14 फरवरी को एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट करा दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हो गए वहीं कई जवान घायल हो गए थे.