मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. David Warner In IPL: आगामी आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स; आकंड़ो पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पांच-पांच बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सबसे ज्यादा मुकाबले गवाएं हैं.
इन टीमों ने गवाएं हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स: इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पायदान पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 238 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 127 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
पंजाब किंग्स: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पंजाब किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स की टीम ने 232 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 124 मुकाबले गवाएं हैं. पंजाब किंग्स की टीम ने भी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 120 मुकाबले हारे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 241 मैच खेले हैं और 120 में जीत दर्ज की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे पायदान पर काबिज हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 114 मुकाबले हारे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 237 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केकेआर ने 119 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 105 मुकाबले गवाएं हैं. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस कुल 247 मैच खेले हैं.
बता दें कि आईपीएल की ट्रॉफी पर सबसे ज्यादा 5-5 बार चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने कब्जा किया हैं. लीग के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. हालांकि, इस सीजन रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.