Team India's Performance in ICC World Cup: आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा, यहां देखें 2011 से लेकर अब तक का प्रदर्शन
आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. लगातार 6 मुक़ाबले जीत के टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है. बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक सभी ने अपना योगदान दिया हैं.
India's Performance in ICC World Cup: आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. लगातार 6 मुक़ाबले जीत के टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है. बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक सभी ने अपना योगदान दिया हैं. हालाँकि हम सब को अभी भी इंतज़ार है की भारतीय टीम विश्व कप का ट्रॉफी कब जीतेगी. क्योंकि लगभग 10 साल हो गए हैं. टीम इंडिया के हाथ एक भी आईसीसी ख़िताब नहीं लगा है. यह भी पढ़ें: On This Day in 2005 MS Dhoni Scored 183: आज ही के दिन एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे नाबाद 183 रन, वनडे क्रिकेट में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
हालाँकि इसके बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. विश्व कप 2011 से लेकर विश्व कप 2023 तक भारतीय टीम का प्रदर्शन का ग़ज़ब का रहा है. विश्व कप 2011 में टीम इंडिया ने कुल 9 मैच खेले थे. जिसमें 7 मैच में जीत मिली थी. 2015 विश्व कप की बात करे तो 8 मैचों में 7 जीत हासिल की थी.
देखें ट्वीट:
हालाँकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2019 विश्व कप में भारत ने कुल 10 मैच खेले थे. जिसमें 7 मैचों में जीत मिली थी. इस विश्व कप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंची थी. यही कारण है की भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में एक सबसे खतरनाक टीम मानी जाती हैं. बता दें की विश्व कप 2011 और 2015 में भारतीय टीम कप्तान के एमएस धोनी थे. वहीं 2019 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं.