Team India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इन बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के छुड़ाए पसीनें, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट
दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस साल अब टीम इंडिया को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाना बल्लेबाजों के लिए एक खास उपलब्धि मानी जाती है.
Indian National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का श्रीलंका दौरा (Sri Lanka Tour) समाप्त हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) खेली. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दी. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश (Bangladesh) से होगी. Indian Captains With Most Wins In SENA Countries: 'सेना' देशों में इन भारतीय कप्तानों का रहा दबदबा, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; देखें कौन से नंबर पर हैं MS Dhoni
दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस साल अब टीम इंडिया को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाना बल्लेबाजों के लिए एक खास उपलब्धि मानी जाती है. टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने के लिए बल्लेबाजों के पास काफी समय होता हैं. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के पसीनें छुड़ा दिए हैं.
इन बल्लेबाजों ने जड़ें सबसे ज्यादा शतक
राहुल द्रविड़: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ पहले पायदान पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक राहुल द्रविड़ ने लगाए हैं. नंबर तीन बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ ने 28 शतक जड़े हैं.
चेतेश्वर पुजारा: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरे नंबर पर हैं. चेतेश्वर पुजारा ने 18 शतक लगाए हैं.
मोहिंद अमरनाथ: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहिंद अमरनाथ तीसरे पायदान पर हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए मोहिंद अमरनाथ ने कुल 8 शतक ठोके हैं.
दिलीप वेंगसरकर: टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 शतक जड़ें हैं.
विनोद कांबली: टीम इंडिया के पूर्व घातक बल्लेबाज विनोद कांबली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विनोद कांबली ने कुल 4 शतक लगाए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण छठवें पायदान पर हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 4 शतक ठोके हैं.