Indian Captains With Most Wins In SENA Countries: 'सेना' देशों में इन भारतीय कप्तानों का रहा दबदबा, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; देखें कौन से नंबर पर हैं MS Dhoni
MS Dhoni (Image: @vanmark5/Twitter)

Team India: वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का दबदबा हैं. पिछले कुछ सालो में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया के लिए SENA देशों में अक्सर ही चुनौती का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के लिए SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team), इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team), न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) में हमेशा ही कांटे टक्कर देखने को मिलता है और जीत के लिए फाइट करना पड़ता है.

टीम इंडिया के लिए इन देशों में जीत हासिल करना आसान नहीं होता हैं. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया कितना भी अच्छा कर ले लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर टीम इंडिया को पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, पिछले कुछ सालों में रिकॉर्ड काफी बेहतर हुआ है. चलिए SENA देशों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों पर एक नजर डालते हैं. WTC 2023-25 Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया को हुआ फायदा या नुकसान? जानें अन्य टीमों का हाल

इन भारतीय कप्तानों ने 'सेना' देशों में जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

एमएस धोनी: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले पायदान पर हैं. SENA देशों में एमएस धोनी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. वहां एमएस धोनी ने 116 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 44 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. जबकि 54 मैचों में हार झेलनी पड़ी.

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. SENA देशों में विराट कोहली ने 74 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली. इस दौरान टीम इंडिया को 37 मुकाबलों में जीत मिली तो 31 में हार का सामना करना पड़ा था.

सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने SENA देशों में जाकर आंख दिखाना शुरू कर दिया था. वहां सौरव गांगुली ने 57 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 26 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि 25 में हार झेलनी पड़ी थीं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन: SENA देशों में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 75 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली और 40 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. SENA देशों में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने सिर्फ 19 मैच ही जीते थे.

कपिल देव: इस मामले में कपिल देव 5वें नंबर पर हैं. कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. कपिल देव ने SENA देशों के खिलाफ 28 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की.