WTC 2023-25 Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया को हुआ फायदा या नुकसान? जानें अन्य टीमों का हाल
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

South Africa Beat West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 15 अगस्त से गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला गया. इस मुकाबला का तीन दिन में ही रिजल्ट आ गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 40 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की. दूसरी पारी में जेडन सील्स (Jayden Seales) ने छह विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज को 263 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 222 रन पर सिमट गई.

इस शानदार जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में फायदा पहुंचा है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है. चलिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं. WI vs SA 2nd Test Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 40 रन से हराकर सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा, देखें WI बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में केवल 160 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करने हुए पांच विकेट चटकाए. जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 144 रन पर ही ढेर हो गई थी. पहली पारी के आधार पर छोटी सी बढ़त लेने वाली साउथ अफ्रीकी की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 222 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंची साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 6 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका को 3 में जीत मिली है और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. साउथ अफ्रीका के अब 38.89 प्रतिशत अंक हो गए हैं. वेस्टइंडीज की यह मौजूदा चक्र में कुल छठी हार है. वेस्टइंडीज की टीम आखिरी नौवें स्थान पर बनी हुई है. मौजूदा सीजन में वेस्टइंडीज के अब 18.52 प्रतिशत अंक हो गए हैं.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तानी ने इस सीजन में 2 टेस्ट जीते हैं और 3 हारे हैं. वहीं, पाकिस्तान का 36.66 प्रतिशत अंक हैं. इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर मौजूद है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक 6 टेस्ट जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं. इनके अलावा 1 मैच ड्रॉ रहा है. फिलहाल इंग्लैंड के 36.54 प्रतिशत अंक हैं.

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. फिलहाल टीम इंडिया 68.51 की पीसीटी के साथ पहले पायदान पर काबिज है. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी फिलहाल 62.50 का है. पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका का पीसीटी बराबर

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड का पीसीटी इस वक्त 50 का है. जबकि श्रीलंका का भी पीसीटी 50 का ही है. लेकिन न्यूजीलैंड के अंक 90 हैं और श्रीलंका के 24 पॉइंट्स हैं. जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम आगे है. पाकिस्तान की टीम का पीसीटी 36.66 का है और टीम फिलहाल पांचवें नंबर पर है.

मौजूदा प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो 2025 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थीं. हालांकि फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं.