Team India Wearing Three Star Jersey: श्रीलंका के खिलाफ तीन स्टार वाली जर्सी में नजर आई टीम इंडिया, जानें असली वजह
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा. टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है. पहले मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें टीम इंडिया के के दिग्गज बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.
IND vs SL, ODI Series 2024: रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्कोर पर रोक दिया था. Rohit Sharma New Milestone: दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज हो गया हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी हैं. 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है. ये दोनों श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली वनडे सीरीज है. लेकिन एक बात ने भारतीय क्रिकेट फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि टीम की जर्सी पर तीन स्टार क्यों लगे हैं?
टीम इंडिया की जर्सी पर तीन स्टार
टीम इंडिया की नई जर्सी देखकर फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं. इस जर्सी में तीन स्टार लगे हुए हैं, जबकि कुछ दिन पहले हुए टी20 सीरीज में महज दो स्टार थे. टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, तो फिर तीन स्टार क्यों?
दरअसल, ये तीन स्टार टीम इंडिया के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने की निशानी हैं. टीम इंडिया ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा, एमएस धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
4 अगस्त को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा वनडे मैच
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा. टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है. पहले मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें टीम इंडिया के के दिग्गज बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.