Team India Returns Home: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटी टीम इंडिया, दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात के बाद दोपहर बाद मुंबई के लिए होगी रवाना
(Photo Credits ANI)

Team India Returns Home:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व फाईनल जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही. टीम इंडिया भारत लौटने के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  से मुलाक़ात करेगी. मुलाकात के बाद दोपहर बाद मुंबई के लिए रवाना होगी.

अब से कुछ समय बाद सुबह करीब 11 बजे टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाक़ात होगी. भारतीय खिलाड़ियों और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाक़ात मैच जीतकर आने के बाद कुछ खास होगी. यह भी पढ़े: Team India Victory Parade Live Streaming: मुंबई की सड़कों पर नजर आएगा फैंस का सैलाब, जानें कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड; यहां देखें भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

वहीं दोपहर बाद दिल्ली से मुंबई रवाना होने के बाद यहां पहुंचने पर टीम इंडिया नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनपीसीए) से ओपन बस में सवार होगी और शाम 5 बजे से 7 बजे तक विजय परेड में शामिल होगी. विजय परेड मरीन ड्राइव से होकर वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होगी. इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने को मिलेगी.

इसके बाद शाम 7 से 7:30 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के सम्मान में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल होंगे