Team India: वनडे और टी20 में ये दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं ऋषभ पंत की जगह, टेस्ट में विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल

शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं. दूसरी तरफ बीसीसीआई ऋषभ पंत की चोट को लेकर काफी सजग है. बीसीसीआई पंत को जल्दी से जल्दी ठीक होते हुए देखना चाहता है. मैदान में लौटने के लिए ऋषभ पंत को करीब 9 महीने का समय लग सकते हैं.

Team India: वनडे और टी20 में ये दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं ऋषभ पंत की जगह, टेस्ट में विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल
ईशान किशन और संजू सैमसन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: शुक्रवार को कार दुर्घटना में घायल हुए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेहतर इलाज के लिए मुंबई (Mumbai) शिफ्ट किया जा सकता है. जहां बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ऋषभ पंत के लिगामेंट का इलाज करेगी. ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे.

ऋषभ पंत के लिए यह साल बेहद खराब रहा. ऋषभ पंत को लगे चोट को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऋषभ पंत बीसीसीआई के ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं. ऐसे में ऋषभ पंत टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉरमेट में खेलते हैं. ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं. कई बार इन खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम के लिए खेले है. Best ODI Spell 2022: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस प्रदर्शन को चुना गया साल का बेस्ट वनडे स्पेल, देखें रिकॉर्ड

वनडे और टी20 में ये खिलाड़ी ले सकते हैं पंत की जगह

फिलहाल टीम इंडिया में ऋषभ पंत के अलावा शायद ही कोई खिलाड़ी तीनों फॉरमेट में विकेटकीपिंग करता हो. ऐसे में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के पास संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में ऑप्शन मौजूद हैं. पिछले कुछ समय में इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के नाम पर बीसीसीआई विचार कर सकती है. जनवरी 2023 में होने वाले श्रीलंका सीरीज से भी ऋषभ को ड्रॉप कर दिया गया था.

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ का विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल

बता दें कि पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत लगातार टेस्ट टीम के स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. इस साल ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए सभी टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का विकल्प ढूंढना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. टेस्ट क्रिकेट में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के अलावा किसी भी खिलाड़ी को ट्राई नहीं किया है. जून 2023 में इंग्लैंड में डब्लूटीसी का फाइनल खेला जाना है. ऐसे में बीसीसीआई को बहुत सोच समझ कर फैसला करना होगा.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को छह विकेट से हराया, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

RCB W Beat GG W, 1st Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, एलिस पेरी और ऋचा घोष ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs RCB W, 1st Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को दिया 202 रनों का लक्ष्य, कप्तान एशले गार्डनर और बेथ मूनी ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\