Team India Schedule Before ICC ODI World Cup 2027: आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया खेलेगी कुल इतने वनडे मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team ODI Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में करीब आठ महीने में टीम इंडिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने इस सीजन में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. Rohit Sharma Captaincy Record In ICC Tournament: आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन; यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें

टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2027 से पहले 27 वनडे मैच खेलने वाली है. इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में विश्व कप 2027 खेला जाएगा. टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बनी है, जिन्होंने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में चलिए टीम इंडिया के आगामी शेड्यूल पर एक नजर डाल लेते हैं.

ये है टीम इंडिया की आने वाली वनडे सीरीज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में 2027 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के वनडे प्रोग्राम का विवरण दिया गया है. इसमें अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैच और इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच शामिल है. नवंबर में टीम इंडिया तीन वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा और उसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और 3 मैचों की सीरीज खेलेगा.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया की घरेलू सीरीज जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों के साथ जारी रहेगी. इसके बाद टीम इंडिया उसी साल जुलाई में इंग्लैंड से तीन और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगीगी. फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में टीम इंडिया सितंबर 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज और उसके बाद नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा भी शामिल है.

दिसंबर 2026 में टीम इंडिया करेगी श्रीलंका की मेजबानी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के वनडे प्रोग्राम का आखिरी टूर दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज शामिल है. हालांकि, ये सीरीज अभी तय नहीं हुए हैं.अगले 2 सालों में फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में बदलाव भी किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों को लेकर असर भी पड़ सकता है.

कुछ ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम

अगस्त 2025: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश - 3 वनडे (विदेश में)

अक्टूबर 2025: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया - 3 वनडे (विदेश में)

नवंबर 2025: टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - 3 वनडे (घरेलू)

जनवरी 2026: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड - 3 वनडे (घरेलू)

जून 2026: टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान - 3 वनडे (घरेलू)

जुलाई 2026: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड - 3 वनडे (विदेश में)

सितंबर 2026: टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज - 3 वनडे (घरेलू)

नवंबर 2026: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड - 3 वनडे (विदेश में)

दिसंबर 2026: टीम इंडिया बनाम श्रीलंका - 3 वनडे (घरेलू).