Team India In T20 World Cup Knockouts: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में टीम इंडिया ने दर्ज की खास जीत, इस मैच में बनाए कई बड़े रिकार्ड्स
इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया हैं. टीम इंडिया ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 57 रनों की पारी खेली.
इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया हैं. टीम इंडिया ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. Rohit Sharma New Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का अनोखा कारनामा, बतौर कप्तान हासिल की ये उपलब्धि, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय
टीम इंडिया ने नॉकआउट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 68 रनों से जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया हैं. टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज ने साल 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों से जीत दर्ज की थीं.
टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के अनुसार)
74 रन - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2012) सेमीफाइनल
68 रन - टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (2024) सेमीफाइनल
57 रन - श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज (2009) सेमीफाइनल
36 रन - वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका (2012) फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की चौथी सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से ये चौथी सबसे बड़ी जीत है. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों से जीता था, जो टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है.
टी20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत
साल 2012- 90 रन बनाम इंग्लैंड
साल 2014- 73 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2022- 71 रन बनाम जिम्बाब्वे
साल 2024- 68 रन बनाम इंग्लैंड
साल 2021- 66 रन बनाम अफगानिस्तान
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने लगातार जीता 12वां मैच
बता दें कि टीम इंडिया की ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 7वीं जीत है. इससे पहले किसी एक सीजन में टीम इंडिया ने इतने मैच नहीं जीते थे. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की लगातार 12वीं जीत है. ये आंकड़ा दिसंबर 2023 से जून 2024 तक का हैं.