Team India ICC Cricket World Cup 2019: युवराज, रैना और हरभजन को चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका, इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म?

बीसीसीआई के ऐलान के बाद टीम इंडिया के इन तीन दिग्गज खिलाडियों का करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है.जिसमे हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह के नामों का समावेश है.

युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना (Photo Credits-Getty Images)

Indian Squad for ICC Cricket World Cup 2019:  विश्वकप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिली है. वहीं विजय शंकर और हार्दिक पांड्या दोनों ही टीम का हिस्सा हैं. टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.

बीसीसीआई (BCCI) के ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India) के इन तीन दिग्गज खिलाडियों का करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है.जिसमे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), सुरेश रैना (Suresh Raina) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नामों का समावेश है. यह भी पढ़े-ICC World Cup 2019: ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप का सपना टूटा, इन 3 वजहों से कार्तिक की बजाय पंत को मिलना चाहिए था मौका

युवराज सिंह

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी 2007 वर्ल्ड टी-20 और 2011 वन-डे विश्वकप में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से युवी (Yuvraj Singh) का बल्ला पूरी तरह शांत पड़ चुका है. इसके साथ ही 12 दिसंबर को युवराज 37 साल के होने जा रहे है. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: कोहली और रोहित के अलावा इन बल्लेबाजों के कंधो पर होगी टीम इंडिया को तीसरी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी

हरभजन सिंह

वही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर बताया जाए तो गलत नहीं होगा. महज 18 साल की उम्र में टीम इंडिया (Team India) के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले भज्जी ने आखिरी बार 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. ऐसे में टीम में उनका सिलेक्शन इसबार नहीं किया गया है.

सुरेश रैना

भारतीय टीम से सुरेश रैना (Suresh Raina) काफी समय से बाहर चल रहे है. उन्हें उम्मीद थी कि विश्वकप में उन्हें मौका दिया जाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नकार दिया ऐसे में रैना का करियर लगभग खत्म ही जो गया है. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, बुमराह और शमी सहित इन गेंदबाजों को मिला मौका

ज्ञात हो कि वर्ल्ड कप मिशन में उतर रही भारतीय टीम (Indian Team) इस बार तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में 1983 और फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 2011 में यह खिताब अपने नाम किया था.

Share Now

\