नई दिल्ली. आईसीसी विश्वकप 2019 का 30 मई से इंग्लैंड में आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में युवा विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह भारतीय सेलेक्टर्स ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में शामिल किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है. ट्विटर पर लोग ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के समर्थन में ट्वीट कर रहे है.
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल (IPL 2019) में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक दिल्ली डेयरडेविल्स (DC) की तरफ से 8 मैचों में 245 रन बनाए हैं. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 8 मैचों में सिर्फ 111 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसके बावजूद 1 जून को 34 साल के होने जा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में जगह दी गई है. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: कोहली और रोहित के अलावा इन बल्लेबाजों के कंधो पर होगी टीम इंडिया को तीसरी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी
Indian team for World Cup: Virat, Rohit, Shikhar, KL Rahul, Vijay Shankar,
Dhoni,Kedar Jadhav,Dinesh Kartik,Y Chahal,Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar, Bumrah ,Hardik Pandya, Jadeja, Mohd Shami pic.twitter.com/rf1fQbRuJ8
— ANI (@ANI) April 15, 2019
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उम्र में छोटे है और कार्तिक के मुकाबले ग्राउंड पर अच्छी फील्डिंग कर सकते है. साथ ही कार्तिक के मुकाबले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते है और कम गेंदों में ज्यादा रन बना सकते है. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह नहीं मिलना कई सारे सवाल जरूर खड़ा करता है. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, बुमराह और शमी सहित इन गेंदबाजों को मिला मौका
इस प्रकार है टीम इंडिया-
विराट कोहली, रोहित शर्मा ( उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।