टीम इंडिया के इन 3 मौजूदा खिलाड़ियों में है कोच बनने का हुनर, भविष्य में ठोक सकते हैं ताल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना ध्यान सबकी और खूब आकर्षित किया है. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी उम्दा गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 15 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना ध्यान सबकी और खूब आकर्षित किया है. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी उम्दा गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों को सुझाव देते हुए भी देखा जा रहा है जिसे देखकर लगता है कि ये खिलाड़ी अगर भविष्य में टीम इंडिया के कोच बनें तो इसमें वो सफल हो सकते हैं. ऐसे में बात करें भारतीय टीम के मौजूदा ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो भविष्य में टीम इंडिया के कोच बनने का हुनर रखते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने देश के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में बल्लेबाजी की है. रहाणे मैदान में हमेश शांत रहते हैं और समय-समय पर अपने गेंदबाजों एवं मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों को सलाह देते हुए नजर आते रहते हैं. ड्रेसिंग रूम में रहाणे की सभी खिलाड़ी सम्मान भी करते हैं. ऐसे में अगर वह भविष्य में देश के कोच बनें तो टीम इंडिया एक अलग मुकाम पर पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा टेस्ट में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

देश के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए अबतक 74 टेस्ट, 111 वनडे और 46 T20 क्रिकेट मैच खेल चूके हैं. इसके अलावा उन्होंने देश की प्रतिष्ठित T20 टूर्नामेंट आईपीएल में 154 मैच खेलते हुए 151 पारियों में 138 विकेट चटकाए हैं. अश्विन के पास इंटरनेशल लेवल पर खेलने का खूब अनुभव प्राप्त है. ऐसे में वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोच की भूमिका में एक नई पारी का आगाज कर सकते हैं.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):

भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के अंदर भी कोच बनने की क्षमता नजर आती है. जडेजा के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का अनुभव प्राप्त है. ऐसे में वह भविष्य में कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: टीम इंडिया के इन 3 मौजूदा खिलाड़ियों में है कोच बनने का हुनर, भविष्य में ठोक सकते हैं ताल

बता दें कि रविंद्र जडेजा ने देश के लिए 51 टेस्ट मैच खेलते हुए अबतक 73 पारियों में 1954 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 168 वनडे मैच की 113 पारियों में 2411 और 50 T20 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 217 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जडेजा ने देश के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट में 220, वनडे में 188 और T20 क्रिकेट में 39 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\